30 दिसंबर 2022 से AMARAJABAT Out of Futures and Options. NSE ने circular जारी कर के बताया कि AMARA RAJA BATTERIES LIMITED के Future & Options के नए contract issue नहीं होंगे।
AMARAJABAT Out of Futures and Options
25 अक्टूबर 2022 को National Stock Exchange (NSE) ने Circular No. NSE/FAOP/54192 जारी किया, जिस में बताया गया है कि AMARAJABAT के नए f&o अनुबंध (contract) जारी नहीं किए जायेंगे। इसके लिए NSE ने SEBI के Circular Ref. No: SEBI/HO/MRD/DP/CIR/P/2018/67 Review of Framework for Stocks in Derivatives Segment का हवाला दिया।
Last Date 30 December
NSE ने बताया कि 27 अक्टूबर के बाद AMARAJABAT के नए अनुबंध जारी नहीं किये जायेंगे। पुराने अनुबंध जो कि 27 अक्टूबर, 24 नवंबर, और 29 दिसंबर के हैं वह ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। निवेशक 29 दिसंबर 2022 तक F&O में AMARAJABAT में सौदे कर पाएंगे। उसके बाद AMARAJABAT F&O segment का हिस्सा नहीं रहेगा। 29 दिसंबर 2022 को अगर किसी का अनुबंध unsetteld रह जायेगा तो वह डिलीवरी से settle होगा।
Amara Raja Batteries Share Price
AMARA RAJA BATTERIES LIMITED 25 अक्टूबर को NSE पर 508.80 पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर 714 और निम्न स्तर 438.05 है। AMARA RAJA Batery बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी है, जिसका मुख्य कारोबार Auto Ancillaries sector से आता है।
अन्य पढ़ें: