Dabur Acquires Badshah Masala: 26 अक्टूबर को डाबर ने स्टॉक एक्सचैंजेस को बताया कि Rs 587.52 करोड़ में बादशाह मसाला में 51% हिस्सा खरीद कर 25,000 करोड़ के मसालों के बाजार प्रवेश किया है।
Dabur Acquires Badshah Masala
Dabur डाबर इंडिया के चेयरमैन मोहित बर्मन ने बताया कि 31 मार्च 2023 तक Badshah Masala Private Limited का 51% हिस्सा 587.52 करोड़ में खरीदा है। बादशाह मसाला की कुल कीमत Rs 1152 करोड़ बनती है। बाकी 49% हिस्सा 5 साल के बाद खरीदा जायेगा। डाबर ने Rs 401.52 प्रति शेयर के हिसाब से 1,46,32,575 शेयर खरीदे।
Dabur Acquires Badshah Masala at 19.6x EBIDTA Multiple
FMCG की दिग्गज कंपनी डाबर (Dabur, Scrip Symbol: NSE DABUR, BSE Scrip Code: 500096) ने इस खरीद के लिए FY2022-23 का 4.5x Revenue multiple और 19.6x EBIDTA multiple बादशाह को दिया। डाबर का लक्ष्य अगले 3 साल में अपने Food के कारोबार को Rs 500 करोड़ तक पहुंचाने का है। इस खरीद से डाबर की 25,000 करोड़ के मसालों के ब्रांडेड बाजार में प्रवेश किया।
“The Indian spices and seasoning category is a large and attractive market. Badshah Masala is one of the key players in this space. Our investment in Badshah Masala will help expand this business and continue to provide unmatched quality products. This acquisition will accelerate our growth strategy as we continue to build our Foods business. We intend to leverage our international market presence to grow this business globally.”
Dabur India Ltd Chairman Mr. Mohit Burman
History of Badshah Masala
Badshah Masala को 1958 में Shri Jawaharlal J. Jhaveri and Indiraben Jhaveri में शुरू किया था। 24th January 2021 को बादशाह मसाला प्राइवेट लिमटेड कंपनी बनी उससे पहले यह एक पार्टनरशिप फर्म थी। बादशाह मसाला का 2021-22 का टर्नओवर Rs 189.1 करोड़ था। ‘Badshah Masala’ का कारोबार Ground Spices, Blended Spices and Seasonings का है। कंपनी का कारोबार भारत और बाहर के देशों फैला हुआ है। बादशाह 52 तरह के अलग अलग मसाले बनाता है। कंपनी के दो manufautring units गुजरात के Umargam में हैं।
अन्य पढ़ें: